ताजा पोस्ट

Kinnaur Landslide में मरने वालों की संख्या 25 हुई, आज और मिले दो लोगों के शव, अभी कई लापता

Share
Kinnaur Landslide में मरने वालों की संख्या 25 हुई, आज और मिले दो लोगों के शव, अभी कई लापता
किन्नौर | Kinnaur Landslide: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (Kinnaur) में हुए भूस्खलन में लापता हुए लोगों की तलाश अभी भी लगातार जारी है। आज सोमवार को भी मलबे से 2 और शव बरामद किए गए हैं। जिसके बाद हादसे में अब तक 25 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, अभी भी पांच लोग ला पता बताए जा रहे हैं। जिनको तलाशने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये भी पढ़ें :- भारत बायोटेक Nasal Vaccine पर काम कर रहा है जो बूस्टर कोविड -19 खुराक के रूप में काम करेगा: रिपोर्ट अभी भी गिर रहे पत्थर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किन्नौर में हुए भूस्खलन हादसे के बाद से ITBP के जवान लगातार सर्च अभियान में जुटे हुए हैं। ITBP के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, उनका रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी रहा। इस दौरान आज दो और शवों को बरामद किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि नेशनल को चालू कर रखा है लेकिन वहां पहाड़ों से पत्थरों का गिरना निरन्तर चालू है। ये भी पढ़ें :- अफगानिस्तान में विमान बना मालगाड़ी, सीट नहीं मिलने पर इस तरह लटके फिर आकाश से टपके – 3 की मौत – VIDEO वायरल कई वाहनों के साथ पूरी बस और ट्रक मलबे में समा गए थे Kinnaur Landslide: बता दें कि, बीते बुधवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में राजमार्ग पर हुए भयंकर भूस्खलन (Landslide) के बाद कई वाहन उसकी चपेट में आ गए थे। जिसमें एक सवारियों से भी बस, ट्रक और कई पर्यटकों के वाहन पहाड़ों से गिरे पत्थरों के मलबे में दबकर लापता हो गए थे, जिनकी तलाश अभी भी जारी है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 पहुंच गई है। हादसे वाले दिन 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए थे और 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। ये भी पढ़ें :- 6 योजनाएं जो पीएम मोदी सभी तक पहुंचना चाहते हैं, इन योजनाओं से तलाश होगी तीसरा कार्यकाल की..
Published

और पढ़ें