nayaindia kisan Andolan Modi Govt : खत्म होगा किसान आंदोलन या रहेगा जारी... सिंघु बॉर्डर
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया| kisan Andolan Modi Govt : खत्म होगा किसान आंदोलन या रहेगा जारी... सिंघु बॉर्डर

kisan Andolan : खत्म होगा किसान आंदोलन या रहेगा जारी… सिंघु बॉर्डर पर चल रहा मंथन…

kisan Andolan Modi Govt :

नई दिल्ली | kisan Andolan Modi Govt : एक साल से भी लंबे समय से चलते आ रही किसान आंदोलन पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. बताया जा रहा है कि आज दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर होने वाली SKM की बैठक के बाद आंदोलन वापस लेने को लेकर अंतिम फैसला किया जा सकता है. इसके पीछे का कारण यह है कि किसान मोर्चा के पांच सदस्यों की कमेटी की सरकार के साथ बातचीत खत्म हो चुकी है. इसके बाद सभी नेता बैठक के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंच गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही किसान आंदोलन को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है.

जारी रहेगा आंदोलन जब तक..

kisan Andolan Modi Govt : सिंघु बॉर्डर पर किसान मोर्चा की बैठक शुरू होने के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढन्नी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी सभी मांगें स्वीकार नहीं करती तब तक हम आंदोलन वापस नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि यदि हम आंदोलन अभी वापस ले लेते हैं तो फिर यदि सरकार मामले वापस ना लें तो किसानों को बहुत परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि एक बार किसान एक हो चुके हैं दूसरी बार सबको जमा होने में काफी समय लग जाएगा. गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार को केस वापस लेने के मामले में समय सीमा घोषित कर देनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- सीडीएस बिपिन रावत हेलिकॉप्टर दुर्घटना, ममता बनर्जी ने बीच में ही रोकी प्रशासनिक बैठक

सरकार का शर्त रखना गलत है

kisan Andolan Modi Govt : संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य समिति में शामिल अशोक धवले ने कहा कि हम सरकार की बातचीत की पेशकश की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत तो कर रही है लेकिन लिखित में कुछ और ही दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि आंदोलन खत्म करने के बाद दर्ज किए गए मामले वापस लिए जाएंगे. सरकार का शर्त रखना गलत है. किसानों को भी ठंड में बैठना पसंद नहीं है इसलिए बातें साफ होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-आईपीएल 2022: ड्वेन ब्रावो मेगा ऑक्शन में करेंगे प्रवेश लेकिन सीएसके ब्रावो को साथ लेकर चलेगी या नहीं..

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 2 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट!
पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट!