इंडिया ख़बर

अजब-गजब : Rajasthan में यहां पैसों के लिए भाई बनकर अपनी ही पत्नी की करा दी दूसरी शादी

Share
अजब-गजब : Rajasthan में यहां पैसों के लिए भाई बनकर अपनी ही पत्नी की करा दी दूसरी शादी
कोटा | Frawd In Kota Marriage : देश में शादियों के दौरान अलग अलग तरीके के खुलासों की खबर आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा शहर से सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक पति ने अपनी पत्नी को बहन बता कर एक दूसरे व्यक्ति से उसकी शादी कर दी. पति ने ऐसा काम सिर्फ चंद पैसों के लिए किया. मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ित पति में महिला के साथ ही उसके प्रति और शादी कराने वाले दलाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोटा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

1 लाख 80 हजार ठगने का है आरोप

Frawd In Kota Marriage : यह पूरा मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले काली नाम के एक युवक की शादी में परेशानियां हो रही थी. काली को किसी ने देवराज नाम के एक व्यक्ति का नंबर दिया जो शादियों कराने का काम करता था. उसी ने सबसे पहले इन दोनों भाई बहनों से मुलाकात कार्ली के परिवार वालों की करवाई. यहां स्पष्ट कर दें कि यह दोनों भाई बहन नहीं बल्कि पति पत्नी थी. पीड़ित का आरोप है कि शादी के लिए देवराज ने उससे ₹180000 मांगे थे जिसे देने के लिए वह तैयार हो गया था. इसे भी पढ़ें- Dead bodies In Ganga: जलस्तर बढ़ने के बाद गंगा नदी से बाहर आते शवों का हिंदू रीति-रिवाजों से किया जा रहा है अंतिम संस्कार Frawd In Kota Marriage

इंदौर में कराया कोर्ट मैरेज

Frawd In Kota Marriage : इन दोनों का इंदौर में कोर्ट मैरिज करा दिया गया. शादी के बाद वह अपनी नई पत्नी को लेकर घर भी आ गए. लेकिन 2 दिनों बाद हीं पत्नी ने अपने भाई से मिलने की इच्छा जताई. वापस इंदौर जाने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ तब पुलिस को पता चला कि यह दोनों भाई बहन नहीं बल्कि पति पत्नी है. इतना ही नहीं यह सुनकर पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई कि ना सिर्फ के दोनों पति पत्नी हैं बल्कि उनके बच्चे भी हैं. सच्चाई जानने के बाद वह अपनी पत्नी को वहीं छोड़ कर घर वापस आ गया और उसने शादी कराने वाले दलाल के साथ ही महिला और उसके पति पर केस दर्ज कर दिया. इसे भी पढ़ें - 4 times Oxygen Demand: गौतम गंभीर भी हुए केजरीवाल पर हमलावर कहा- उन परिस्थितियों में सिर्फ एक ही व्यक्ति इतनी गंदी राजनीति कर सकता था
Published

और पढ़ें