ताजा पोस्ट

Lakhimpur हिंसा में मारे गए लोगों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को नौकरी का ऐलान

Share
Lakhimpur हिंसा में मारे गए लोगों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को नौकरी का ऐलान
लखनऊ | Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान चार किसानों, तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार की मौत के मामले पर ऐसा राजनीतिक रंग चढ़ गया है कि अब इसका असर UP की राजधानी लखनऊ में भी दिखने लगा है। यहां भी उग्र भीड़ ने एक पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया है। वहीं इस हिंसा में मारे गए किसानों के शव को सड़क पर रखकर किसानों ने प्रदर्शन जमकर प्रदर्शन किया जिसके बाद किसानों के साथ लखीमपुर खीरी प्रशासन को समझौता करना पड़ा है। जिसके अनुसार, मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस की निगरानी में की जाएगी। ये भी पढ़ें:- Lakhimpur Kheri Violence: 8 लोगों की मौत, लगाई धारा 144, किसानों का ऐलान- कार्रवाई नहीं, तब तक अंतिम संस्कार नहीं farmers movement Supreme Court मृतकों के परिवार को 45-45 लाख रुपए की सहायता और नौकरी Lakhimpur Kheri Violence: किसान नेता राकेश टिकैत और एडीजी प्रशांत कुमार ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया है कि, हिंसा के दौरान मारे गए सभी मृतकों को सरकार की ओर से 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा। ये भी पढ़ें:- Drugs Case में Shah Rukh के बेटे Aryan Khan आज होंगे कोर्ट में पेश, मिल सकती है राहत Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा ने राजनीति की चादर ओढ़ने के बाद राजनेताओं के घटना स्थल पर जाने की होड़ मची हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके की इंटरनेट सेवाएं बंद की जा चुकी हैं। कई नेताओं को लखमीपुर घटना स्थल पर जाने से रोका जा रहा है। प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। ये भी पढ़ें:- श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी की बिगड़ी तबीयत, डाॅक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Published

और पढ़ें