लखनऊ | Lakhimpur Khiri violence UP : उत्तर प्रदेश में रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक पार्टियों ने अपना विरेध दर्ज करना शुरू कर दिया है. प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर हमला कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रशासन पर बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. इसके लिए सपा कार्यकर्ता सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर एकत्रित हुए. नारेबाजी के बाद लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया.
18 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lakhimpur Khiri violence UP : सीएम का पुतला फूंकने के दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंकझोक भी हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आग लगे पुतले को बुझाने का प्रयास किया. जिसके बाद सपा नेताओं और पुलिस के बीच कहा सुनी हो गई. पुतला फूंकने के प्रयास में अब तक 18 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है. सिविल लाइन के सुभाष चौराहा और धरना स्थल के साथ ही बालसन चौराहे के पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. इसके अलावा सपा कार्यकर्ताओं ने नैनी में मेवालाल बगिया पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.
इसे भी पढें- Neeraj Chopra ने पहना 1 लाख का T-shirt, देसी बॉय का विदेशी अंदाज देखते रह गये लोग…
उत्तर प्रदेश: युवा कांग्रेस ने सीतापुर में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/6bR3pMVxyS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2021
अलग-अलग स्थानों में होता रहा प्रदर्शन
Lakhimpur Khiri violence UP : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से पूर्व लखनऊ में हिरासत में लेने से सपा नेता नाराज दिखे. इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कुंडा नगर से होकर गुजरने वाली प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर भगवन तिराहे के पास जाम कर दिया. सूचना पर कुंडा पुलिस के साथ पहुंचे कुंडा कोतवाल राकेश भारती ने मशक्कत के बाद हाईवे से सपा कार्यकर्ताओं को हटवाया. इधर, लखीमपुर की घटना के विरोध और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को मौके पर जाने से रोकने को लेकर सिविल लाइंस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढें-Aryan Khan के साथ गिरफ्तार हुई Munmun Dhamecha भी हैं एक जानी-मानी हस्ती, तस्वीरों ने सब कुछ कर दिया बयां