इंडिया ख़बर

लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत देने पहुंची थी युवती, पुलिस वालों ने काजी बुलाकर करवा दिया निकाह

Share
लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत देने पहुंची थी युवती, पुलिस वालों ने काजी बुलाकर करवा दिया निकाह
बहराइच | Marriage In Police Station : कहा जाता है कि प्रेम छिपाए नहीं छिपता. कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रहने वाले एक प्रेमी युगल का हुआ. थाने में ही इस प्रेमी जोड़े के निकाह की व्यवस्था की गई और उसके बाद परिवार वालों को काफी समझाने बूझाने के बाद दोनों की शादी पुलिसवालों ने ही करवा दी. हालांकि ये सब सुनने में जितना आसान लहग रहा है वो उतना था नहीं. दोनों पक्ष एख दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए थे . आपको ये भी सुनकर आश्चर्य होगा कि पुलिस की इस मामले में एंट्री भी तब ही हुई थी जब लड़की खुद लड़के और उसके घर वालों के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंची थी. लेकिन बाद में पुलिस ने मामले को बढ़ने नहीं दिया और दोनों परिवारों के बीच सुलह कराकर दोनों की शादी करा दी. Marriage In Police Station

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

Marriage In Police Station : यह पुरा मामला बहराइच जिले के बौंडी थाना का है. यहां रहने वाले रानीपुरवा गांव के, शाहिद अली नामक युवक का गांव की ही एक युवती से बीते एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही समुदाय के थे फिर भी इनके परिवार वाले खास तौर पर लड़के के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे. दोनों पक्ष आए दिन झगड़ते थे और कभी-कभी एक दूसरे की शिकायत लेकर थाने पहुंच जाते थे. शुक्रवार को युवती अपने प्रेमी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गयी और वहीं दूसरा पक्ष भी लड़की के घर वालों की शिकायत लेकर थाने पहुंचा. पुलिस ने पुरा मामला सुनने के बाद दोनों परिवार वालों को समझा कर दोनों की शादी कर दी. इसे भी पढें - Delhi-Rajasthan से रूठा Monsoon अब बरसेगा जमकर, आज से भारी बारिश का Alert Marriage In Police Station

थान में ही पहुंच गये काजी भी

इस बाबत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों परिवारों के बड़े-बुजुर्गों और गांव के संभ्रांत जनों को थाने बुलाया. पुलिस अधिकारियों ने दोनों परिवारों में सुलह करायी. उन्होंने बताया कि लगभग एक साल से दोनों परिवार वाले हर 20 से 25 दिनों में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंच जाते थे . इससे हम भी परेशान हो गये थे. दोनों परिवार के बीच सुलह होने के बाद हमने थाने में ही काजी बुलाए तथा शुक्रवार शाम को थाने में ही प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया. इसे भी पढें - राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, कावड़ यात्रा पर रोक के साथ धार्मिक आयोजन पर भी पाबंदी
Published

और पढ़ें