इंडिया ख़बर

LPG सिलेंडर की बढ़ी कीमतें: LPG ग्राहकों को बड़ा झटका, 100 रुपये महंगी हुई गैस, जानें आपको कितना भुगतान करना होगा

ByNI Desk,
Share
LPG सिलेंडर की बढ़ी कीमतें: LPG ग्राहकों को बड़ा झटका, 100 रुपये महंगी हुई गैस, जानें आपको कितना भुगतान करना होगा
नई दिल्ली: देश में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे है। 4 नवंबर को सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की थी। एक बार पिर से सिलेंडर के दामों में बढ़ोती की गई है। वाणिज्यिक सिलेंडर के लिए रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 103.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। मूल्य वृद्धि आज से प्रभावी होगी। दिसंबर महीने के पहले दिन ही रसोई गैस के कीमतों में बढ़ोतरी की गई। ( LPG Cylinder high rate ) also read: देश में 24 घंटे में फिर बढ़े कोरोना संक्रमित, मिले 9 हजार के करीब नए मामले, 267 मरीजों की हुई मौत

यह रसोई गैस की कीमतें

दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2,104 रुपये होगी, जो पहले 2000.50 रुपये थी। कोलकाता में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 101 रुपये बढ़कर 2,174.5 रुपये हो गई। पहले इसकी कीमत 2073.5 रुपये थी। मुंबई में वाणिज्यिक गैस की कीमत 2,051 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1,950 रुपये थी। यहां 101 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,234.50 रुपये हो गई है। पहले कीमत 2,133 रुपये थी।

एलपीजी की कीमतों की जांच कैसे करें ( LPG Cylinder high rate )

हालांकि राहत की बात यह है कि पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये प्रति बोतल होगी, जबकि 5 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर की नई दर 502 रुपये है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत जानने के लिए आपको तेल विपणन कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा जहां वे हर महीने नई दरें जारी करती हैं। आप अपने शहर के गैस सिलेंडर की कीमत https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर चेक कर सकते हैं। ( LPG Cylinder high rate )
Published

और पढ़ें