ताजा पोस्ट

Inside Story of Terrorist : गिरफ्तार आतंकियों के पड़ोसियों ने कहा- शांत सा रहता था, घर से भी कम ही निकलता था अब भी यकीन नहीं होता कि..

Share
Inside Story of Terrorist : गिरफ्तार आतंकियों के पड़ोसियों ने कहा- शांत सा रहता था, घर से भी कम ही निकलता था अब भी यकीन नहीं होता कि..
लखनऊ | Inside Story of Terrorist : ATS टीम की कार्रवाई के बाद से पूरे शहर सदमे में है. सीता विहार कॉलोनी में रहने वाले आरोपी मिनहाज अहमद को पुलिस और ATS की टीम ने कल संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घर से गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम को मिनहाज के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी मिनहाज अहमद और मसरुद्दीन के तार पाकिस्तान और आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े हुए थे. लेकिन अभी भी मिनहाज के घर के आसपास रहने वाले पड़ोसियों के इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि साधारण सा शांत रहने वाला यह लड़का आतंकवादी वारदातों में शामिल हो सकता है. बता दे कि आज इन दोनों की ही पेशी कोर्ट में होनी है. उम्मीद की के रही है कि इन दोनों आतंकवादियों के रिमांड की इजाजत ATS को मिल जाएगी. Inside Story of Terrorist

क्या कहना है पड़ोसियों का

Inside Story of Terrorist : मिनहाज की गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया कर्मियों ने मिनहाज के पड़ोसियों से बात करने की कोशिश की तो उनके बयान चौंकाने वाले थे. मिनहाज के पड़ोस में रहने वाले एक रिटायर शिक्षक इरशाद अहमद ने बताया कि मिनहाज के पिता सिराज और चाचा रियाज के साथ उनके घनिष्ठ संबंध रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मिनहाज आतंकी घटनाओं में शामिल हो सकता है. उनका कहना है कि मिनहाज ज्यादा सड़कों पर नहीं निकला जाता था और घर पर ही रहता था. उन्होंने बताया कि बाहर कम निकलने के कारण उसके दोस्तों की संख्या भी कम थी. उन्होंने बताया कि वह शांत स्वभाव का लड़का था अभी भी हमारे लिए याद यकीन करना मुश्किल है कि मिनहाज ने ऐसी हरकत की है. इसे भी पढ़ें - गुजरात भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा में 100 ट्रक, हाथी और गायन मंडलियों शामिल, अमित शाह ने भी किये दर्शन

Inside Story of Terrorist

ATS को थी सफारी की तलाश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ही आतंकवादियों को पुलिस ने सफारी की मदद से गिरफ्तार किया है. ATS को लंबे समय से इस सफारी कार की तलाश थी. बताया जा रहा है कि सफारी का इस्तेमाल कुछ आतंकी घटनाओं को पूरा करने में किया गया था. ATS की टीम को सफारी कार मिलने के बाद से पुलिस अब इस और लोगों की तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार अब तक किसी ने भी इस कार पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया है. पूछताछ में ये भी बात पता चली है कि इस कार को रात के समय कुछ लोगों ने चलता हुआ देखा है. इसे भी पढें- विराट कोहली पर सुरेश रैना का बड़ा बयान – बड़े कप्तान है ICC ट्रॉफी के लिए थोड़ा समय और दें
Published

और पढ़ें