ताजा पोस्ट

2 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से उत्तर प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर, मथुरा में भी चौकसी बढ़ी

Share
2 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से उत्तर प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर, मथुरा में भी चौकसी बढ़ी
लखनऊ | High Alert In Mathura : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 2 संदिग्ध आतंकियों के गिरफ्तार होने के बाद से पूरे राज्य में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, आगरा व मथुरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. इसके खुलासे के बाद से मथुरा पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस संबंध में सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा की जा रही है तथा प्रयास किया जा रहा है कि कहीं भी, किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो. रविवार को भी श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं तेलशोधक कारखानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और सतर्कता बढ़ा दी गई. Inside Story of Terrorist

वृन्दावन के मंदिरों की सुरक्षा का बारीकी से किया गया मुआयना

High Alert In Mathura : एसएसपी ने बताया कि ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (एनएसजी) की एक टीम ने भी अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एनएसजी के दिशा-निर्देश को लेकर जिला प्रशासन एवं सुरक्षा समिति विचार करने के बाद उन्हें लागू करने का प्रयास करेगी. एसपी (सुरक्षा) आनन्द कुमार ने बताया कि ‘‘प्रदेश में हाई अलर्ट के बाद जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-दिल्ली राजमार्ग, वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना, आदि क्षेत्रों में पुलिस की विशेष टीम को निगरानी के लिए तैनात किया गया है. इसे भी पढें- Inside Story of Terrorist : गिरफ्तार आतंकियों के पड़ोसियों ने कहा- शांत सा रहता था, घर से भी कम ही निकलता था अब भी यकीन नहीं होता कि.. High Alert In Mathura :

रविवार को पकड़े गये थे 2 संदिग्ध आतंकी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ATS की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था.. बताया गया था कि ये आतंकी लखनऊ के काकोरी इलाके में एक घर में छिपे हुए थे. इनमें से एक आतंकी को एटीएस की टीम ने दुबग्गा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया था जबकि दूसरे आतंकी को पकड़ने के लिए घर के बाहर प्रशासन और ATS की टीम ने घेराबंदी का थी. बताया गया है कि दोनों ही आतंकवादी लश्कर और अलकायदा से जुड़े हुए थे और इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सांमग्री बरामद की गई थी. इसे भी पढें- Cloud Burst in Bhagsu: धर्मशाला के भागसू में बादल फटा, कई गाड़ियां पानी में बही, होटलों को नुकसान
Published

और पढ़ें