इंडिया ख़बर

Madhya Pradesh: जूनियर डाॅक्टरों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 3 हजार ने दिए सामूहिक इस्तीफे

Share
Madhya Pradesh: जूनियर डाॅक्टरों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 3 हजार ने दिए सामूहिक इस्तीफे
भोपाल । Madhya Pradesh Junior Doctors Resignation: मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बीच जूनियर डाॅक्टरों (Junior Doctors) ने राज्य सरकार की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. ग्वालियर में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर सामूहिक इस्तीफा दिया है. करीब 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स के सामूहिक रूप से इस्तीफा देने से सरकार की परेशानी बढ़ सकती है. मध्यप्रदेश में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. इसी बीच जबलपुर हाईकोर्ट ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान जब डॉक्टरों की सबसे ज्यादा जरूरत है तब ऐसे नाजुक हालातों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को उचित नहीं ठहराया जा सकता. ये भी पढ़ें:- केन्द्र और पश्चिम बंगाल सरकार का घमासान! अलपन बंदोपाध्याय ने दिया केंद्र के ‘कारण बताओं नोटिस’ का जवाब वहीं जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल कॉलेज अस्पताल के करीब 400 जूनियर डॉक्टरो ने सामूहिक इस्तीफे दिये. यहीं नहीं इन्हें दूसरे राज्यों के स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टर का भी समर्थन मिल रहा है. ये भी पढ़ें:- Vaccine लगवाओं और मुफ्त में बिरयानी के साथ ढेरों Gifts पाओं…. यहां टीका लगवाने पर मिल रहे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और स्कूटर इधर भोपाल में भी जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आंदोलन जारी रखने और सामूहिक इस्तीफे का ऐलान करके कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार को संकट में डाल दिया हैै. एक डॉक्टर ने कहा कि, ये हमारी मजबूरी है. हम अनुरोध करते हैं कि हमारी मांगे मानी जाएं. वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल की निंदा करते हुए असंवैधानिक बताया और तत्काल हड़ताल खत्म करने के आदेश दिए. जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने जूनियर डॉक्टरों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने का आदेश दिए है. साथ ही प्रदेश सरकार से कहा कि अगर डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म नहीं की तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएं.
Published

और पढ़ें