मध्य प्रदेश

नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई

ByNI Desk,
Share
नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के सख्त निर्देशों के बाद नशे की अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन में है। कई हुक्का लाउंज संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने मुख्यमंत्री चौहान की पीठ थपथपाई है। राजधानी भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में शनिवार की रात को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर स्थित हुक्का लाउंज बर ताबड़तोड़ कार्रवाई की और कई हुक्का लाउंज को सील तक कर दिया गया। पुलिस के बदले रूप से नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप है। राज्य में हुक्का लाउंज के खिलाफ की गई कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री चौहान की पीठ थपथपाई है और ट्वीट (Tweet) कर कहा है, हमारे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ कल से कर दिया है, जिस तरह से हुक्का बार एवं नशा के अवैध व्यापार को ध्वस्त कर देने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है वह अभिनंदनीय है। इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली और उनसे कहा कि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त कर देना है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कई जगह ड्रग्स (Drugs) के बारे में मीडिया में भी खबरें आती हैं और बाकी जगह से भी जानकारी मिलती है। स्कूल, कॉलेज, उसके आसपास, कुछ जगह से इंफॉर्मेशन मिलती है कि छोटी-छोटी दुकानें जो अलग-अलग तरह का दूसरा सामान बेचती हैं, वहां ड्रग्स की शिकायतें मिलती हैं। यह हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है और इस अभिशाप से हमारे बच्चों को हमको बचाना है। इसलिए चाहे वो ड्रग्स (Drugs) का हो, चाहे वो अवैध शराब का हो, इनकी जड़ों पर प्रहार करना है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से तत्काल कार्यवाई शुरू करने को कहा अब जड़ों पर प्रहार करना है, इन को संरक्षण देने वाले लोग कौन-कौन हैं, इनके तार कहां से जुड़े हैं? जो बड़े माफिया होंगे, जो इस तरह की चीजें चला रहे हैं, वो पूरी तरह से समाप्त कर दिए जाने चाहिए। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें