कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले के बरही तहसील (Barhi Tehsil) के एक पटवारी (Patwari) को आज लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए (Five Thousand Rupees) की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार खसरा अपडेट कराने के लिए दिलराज किशोर अग्रवाल (Dilraj Kishore Agarwal) बरही की शिकायत पर आज पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले पटवारी जे पी सिंह (JP Singh) को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)
देश | मध्य प्रदेश| नया इंडिया| Patwari Arrested Taking Bribe of Five Thousand Rupees पटवारी पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार