मध्य प्रदेश

मंदसौर में नाव पलटने से 5 की मौत

ByNI Desk,
Share
मंदसौर में नाव पलटने से 5 की मौत
मंदसौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले में नाव पलट जाने से पांच महिलाओं की मौत हो गई है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तोलाखेड़ी (Tolakhedi) की महिलाएं मजदूरी करने गांधी सागर जलाशय (Gandhi Sagar Reservoir) के बैकवाटर (Backwater) को पार कर खेतों में गई थी। जब शाम को वापस लौट रही थी तभी उनकी नाव असंतुलित होकर पलट गई। इसमे सवार पांच महिलाएं, एक बालिका व एक पुरुष नदी में डूब गए। इनमें से बालिका रानू गायरी, भैरुलाल तैरकर बाहर निकल आए जबकि पांच महिलाएं लापता हैं। कलेक्टर गौतम सिंह (Gautam Singh) ने बताया है कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र (Suwasra Assembly Constituency) के गांव तोलाखेड़ी गांव (Tolakhedi Village) में पानी में पांच लोग डूबे थे। जिन को ढूंढने का कार्य कल शाम से ही लगातार जारी था। रेस्क्यू दल (Rescue Team) ने आज (Monday) सुबह से फिर ढूंढने का कार्य शुरू किया। पांचवा शव भी रेस्क्यू दल को मिल गया है। अत: रेस्क्यू दल का बचाव कार्य संपन्न हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निदेर्शानुसार मृतक के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें