भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है और राज्य के कई हिस्सों में तो शीत लहर (Cold Wave) ने भी दस्तक दे दी है। राज्य में खजुराहो (Khajuraho) सबसे ठंडा रहा जहां तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग (Weather Department) से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में ठंड का असर बढ़ रहा है और जबलपुर, मलाजखंड, खरगोन, खजुराहो, नौगांव में शीतलहर का प्रकोप रहा। शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से कम हो गया है। खजुराहो में तो छह डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बैतूल, खरगोन, सिवनी, छतरपुर और जबलपुर में शीत लहर चलने की संभावना जताई है। (आईएएनएस)
Tags :cold wave Madhya Pradesh