भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक युवती का कथित वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद कांग्रेस (Congress) नेताओं ने सरकार से युवती को सुरक्षा देने और पूरे मामले की जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक युवती मंत्री पर आरोप लगा रही है। ये वीडियो धार जिले के बदनावर का बताया जा रहा है। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी सी शर्मा (PC Sharma) ने ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा कि वीडियो में एक लड़की मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव (Rajyavardhan Singh Dattigaon) को रेपिस्ट कह रही है।
इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मंत्री पर आरोप गंभीर लगे है। मंत्री लड़की को डरा धमका रहे हैं, जिसे लेकर पुलिस से पीड़िता को पूरी सुरक्षा देने की मांग है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि मंत्रियों की अय्याशी बंद कब होगी। मंत्री का कथित वीडियो वायरल हुआ है, उनके समर्थकों द्वारा होटल पर तोड़फोड़ और जान से मरने की धमकी दी है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कानून का राज किसके लिए है। सरकार मंत्री को क्यों बचा रही है। (वार्ता)