भोपाल | कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है मध्य प्रदेश में होम आईसोलेशन (Home Isolation) में रहने वाले कोरोना के मरीजों (Corona Patients) को मेडिकल किट का वितरण (Medical Kit Distribution) जारी है। अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा मरीजों को मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने बताया है कि होम आइसोलेट (Home Isolation) के कोरोना मरीजों (Corona Patients) को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। अभी तक 52 जिलों में 1 लाख 52 हजार 301 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें – मनोज मुंतशिर ने इस एक्टर के बारे में दी गलत जानकारी, याद दिलाने पर भूल को सुधारते हुए मांगी माफी
मंत्री सिंह ने बताया है कि 18 अप्रैल से एक मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 52 हजार 301 मेडिकल किट कोविड मरीजों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि 18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22
अप्रैल को 11 हजार 76, 23 अप्रैल को 11 हजार 17, 24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705 , 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958 और एक मई को 10 हजार 253 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।
इसे भी पढ़ें – UP : भाजपा के प्रवक्ता मनोज मिश्रा का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख