भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना (Corona) के 552 सेंपलों की जांच में दो नए मरीज सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या छह हो गयी है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज यहां संवाददाओं से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में 552 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के दो नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल छह सक्रिय मरीज हैं, वहीं संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत रही है। (वार्ता)
देश | मध्य प्रदेश| नया इंडिया| Two new case of corona found in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में मिले कोरोना के दो नए मामले