मध्य प्रदेश

एनआईए का पीएफआई पर सर्जिकल स्ट्राइक 21 हिरासत में

ByNI Desk,
Share
एनआईए का पीएफआई पर सर्जिकल स्ट्राइक 21 हिरासत में
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने पीएफआई (PFI) से जुड़े होने के आरोप में प्रदेश के आठ जिलों से 21 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की अगुवाई में कई एजेंसियों ने 22 सितंबर को देश के 15 राज्यों में एक साथ छापे मारे और देश में आतंकवाद (Terrorism) के वित्त पोषण (Funding) में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। मिश्रा ने कहा पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद, मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने प्रदेश के आठ जिलों से पीएफआई (PFI) के संबंध में 21 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए पीएफआई कार्यकर्ताओं से की गई पूछताछ के आधार पर इन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के प्रवक्ता भी हैं।  पिछले सप्ताह आतंकवाद के कथित वित्त पोषण के खिलाफ एनआईए (NIA) की अगुवाई में छेड़े गए देशव्यापी अभियान (Nationwide Campaign) के तहत पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गिरफ्तार किया गया था। पीएफआई की स्थापना 2006 में केरल (Kerala) में की गई थी और वह भारत में हाशिए पर पड़े वर्गों के सशक्तिकरण के लिए नव सामाजिक आंदोलन चलाने का दावा करता है। (भाषा)
Published

और पढ़ें