मध्य प्रदेश

हरी मटर की एमएसपी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

ByNI Desk,
Share
हरी मटर की एमएसपी की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
जबलपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हरी मटर (Green Peas) की खेती में शामिल किसानों ने अपनी उपज का वाजिब मूल्य न मिलने के विरोध में जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग (Jabalpur-Bhopal National Highway) पर प्रदर्शन (Protest) किया। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से खुले बाजार में हरी मटर का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने की मांग भी की। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेंद्र पटेल (Raghavendra Patel) ने रविवार को को बताया कि किसानों द्वारा शनिवार को किया गया विरोध-प्रदर्शन (Protest) महत्वपूर्ण है, क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने जबलपुर जिले के लिए ‘एक जिला एक उत्पाद योजना’ के तहत हरी मटर का चयन किया है।  उन्होंने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर हरी मटर उगाई जाती है और देश के कई अन्य राज्यों में इसकी आपूर्ति भी की जाती है। पटेल ने बताया, ‘‘किसान चाहते हैं कि राज्य सरकार खुले बाजार में हरी मटर के कारोबार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करे। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों की यह मांग लंबे समय से लंबित है। पटेल ने कहा कि ऐसे मानदंडों के अभाव में यदि खुले बाजार में हरी मटर का भाव कम हो जाता है तो इसका नुकसान वर्तमान में किसानों को उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा, स्थानीय मंडियों में वर्तमान में किसानों को हरी मटर के बदले 10 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत मिल रही है, जो बहुत कम है। (भाषा)
Published

और पढ़ें