कुआं और खाई के बीच की स्थिति है एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं डेंगू फेल रहा है वायरल फीवर और सर्दी जुखाम से लोग बेहाल हैं तो दूसरी ओर स्कूल खोलने की मजबूरी और अब तो प्राइमरी स्कूल खोलने की भी अनुमति दे दी गई हैI dengue spread-in mp
दरअसल जब से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी आई है तब से जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है कोरोना से बीच में थोड़ी राहत हुई तो फिर डेंगू चिकनगुनिया वायरल फीवर से लोग परेशान हो गए हैं जबकि डेढ़ वर्ष से भी ज्यादा का समय हो गया है स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है अधिकांश प्राइवेट कंपनियों की नौकरियां ऑनलाइन चल रही है महीनों बंद रहने के बाद ट्रेन और बस सेवा शुरू हुई है बाजार खोले गए हैं लेकिन चुकी बच्चों की वैक्सिंन अभी तक नहीं आई है इस कारण स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही थी लेकिन कब तक चलती आखिरकार सरकार ने फैसला ले लिया है कि 20 सितंबर से प्राइमरी कक्षाएं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 50% उपस्थिति के साथ शुरू की जाएंगी वही नवमी दशवी 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 100% उपस्थिति के साथ लगाई जाएंगीI
dengue spread-in mp
बहरहाल प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है तो दूसरी ओर महानगरों में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है जिससे सरकार की मुश्किल है बढ़ गई हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नागरिकों से कोरोना से बचाव के साथ ही डेंगू के प्रसार को रोकने में सहयोग करने की अपील की है और डेंगू से बचने के लिए सरकार 15 सितंबर से डेंगू से जंग जनता के संग अभियान शुरू करने जा रही है जिसमें घरों के आसपास अनावश्यक रूप से पानी का जमाव को रोकना है क्योंकि इससे डेंगू पैदा करने वाले नारवा को पनपने का मौका मिलता है मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि उपचार से बेहतर एहतियात बरतना है 15 सितंबर को अभियान में शामिल होकर डेंगू की जड़ों पर प्रहार करें और अपनों एवं परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा में सहभागी बने तमाम प्रकार की बीमारियों के बीच मजबूरी यह कि सरकार 20 सितंबर से प्राइमरी स्कूल भी खोलने जा रही है ऐसे में अभिभावकों में चिंता बढ़ गई हैI
कुल मिलाकर कोरोना महामारी के बाद जटिल हुई परिस्थितियां सामान्य होने का नाम नहीं ले रही है और अन्य चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है डेंगू वायरल फीवर चिकनगुनिया और सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं ऐसे माहौल में स्कूल खोलना किसी चुनौती से कम नहीं है सरकार को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे जिससे नौनेहाल घर से बाहर निकलने के बाद इन बीमारियों से बचे रहें।