भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (कलेक्टर) को पत्र लिखकर कहा है कि वे चुनाव आयोग (Election Commission) के नियमों का पालन करते हुए ही मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाने के बारे में कोई फैसला करें। कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा है कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस संबंध में यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी को इस तरह के पत्र भेजे गए हैं, जिनमें जानबूझकर कुछ मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
जिन मतदाताओं का समूह भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट नहीं करता है, उनके मतदान केंद्रों को जानबूझकर मौजूदा जगह से दूर करने और संवेदनशील बनाए जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस तरह की जानकारी मिली है की गरीब बस्तियों, अनुसूचित जाति, जनजाति क्षेत्रों एवं अल्पसंख्यक क्षेत्रों के मतदाताओं को उनके मतदान क्षेत्रों से दूर मतदान केंद्र आवंटित किए जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, ताकि वे मतदान ही ना कर पाएं। कमलनाथ ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से आग्रह किया कि वे चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए ही मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाने के बारे में कोई फैसला करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई कलेक्टर नियम विरुद्ध कार्य करता है तो उसके खिलाफ पार्टी न्यायालय की शरण में जाएगी। (वार्ता)