रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में ट्रक और कार के आमने-सामने से हुई टक्कर के बाद आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, वहीं दोनों वाहन आग लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात लगभग डेढ़ बजे चोरहटा थाना क्षेत्र में जेपी रोड बाईपास (JP Road Bypass) पर ट्रक और कार के बीच आमने सामने से टक्कर हो गई।
ट्रक में ट्रांसफार्मर लदे हुए थे। बताया गया है कि दोनों वाहनों में टक्कर के बाद आग लग गई जिससे कार में सवार दोनों युवकों की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान रीवा निवासी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) और छोटे लाल शुक्ला (Chhote Lal Shukla) के तौर पर हुई है। ट्रक सतना से प्रयागराज जा रहा था। (आईएएनएस)