मध्य प्रदेश

शादी के नाम पर ठगी - वेडिंग नाइट पर छत से कूदकर भाग गई दुल्‍हन, फिर....

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
शादी के नाम पर ठगी - वेडिंग नाइट पर छत से कूदकर भाग गई दुल्‍हन, फिर....
भिंड | Cheating in Marriage : अक्सर आए दिन शादीयों में धोखाधड़ी के मामलें आ जाते है। ऐसा ही मध्य प्रदेश के भिंड में ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। यहाँ दुल्हन शादी के बाद घर से भाग गई। बताया जा रहा है की दुल्हन छत कूदकर भागी है। जिन्होंने शादी करवायी वो भी इस कांड में शामिल थे। जानिए पूरा मामला- Cheating in Marriage : सोनू जैन नाम बहुत दिनों से शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे पर उन्हें कोई नहीं मिल पा रही थी। और वो बहुत ज्यादा परेशान हो चुके थे तभी अचानक इस मामले को लेकर उनकी बात अपने एक दोस्त से होती है। दोस्त का नाम उदल खटीक था। उदल ने इस समस्या का निवारण तो बताया पर उसके कुछ कंडीशन भी रखी। उसने सोनू से कहा 1 लाख रूपये देगा तो मैं तेरी शादी करवा दूंगा। सोनू ने 90 हजार में मामला कन्फर्म किया। वह एक महिला को लेकर गोरमी आया। उसके साथ जितेंद्र रत्नाकर नाम का व्‍यक्ति भी था। इसे भी पढ़े- जीका वायरस से संभल कर, महाराष्ट्र में सामने आया पहला केस, केरल में 63 मामले Cheating in Marriage : इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में सोनू जैन की शादी (Marriage) उस महिला से हुई। शादी के बाद सोनू के परिजनों ने दुल्‍हन को आशीर्वाद दिया और फिर सब लोग सोने के लिए चले गए। वहीं दुल्‍हन के साथ आए जितेंद्र रत्नाकर और अरुण खटीक भी एक कमरे में सोने चले गए। इसी बीच दुल्‍हन ने अस्वस्थ होने का नाटक किया और थोड़ी देर के लिए छत पर जाने की बात कही। बाद में एक परिजन ने देखा कि दुल्‍हन छत पर नहीं है। वह छत से कूदकर भाग गई थी। फिर दुल्‍हन की तलाश शुरू हुई और पुलिस (Police) में शिकायत की गई। पुलिस को गश्‍ती के दौरान दुल्‍हन मिल गई। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जिनमें से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे भी पढ़े- कहीं नहीं गया कोरोना, खतरा अभी भी बरक़रार, पिछले 24 घंटों में आए इतने केस
Published

और पढ़ें