भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज कहा कि शिवपुरी (Shivpuri) में ऑनर किलिंग की घटना के मामले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि शिवपुरी में धीरू जाटव (Dhiru Jatav) हत्या केस (Murder Case) में 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही मुख्य आरोपी सुरेश जाटव (Suresh Jatav) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि करैरा थाना क्षेत्र (Karaira Police Station) के मछावली गांव में धीरु जाटव ने दो वर्ष पहले गांव के ही सुरेश जाटव की पुत्री छाया जाटव से प्रेम विवाह कर ली थी।
इसके बाद वह पत्नी के साथ गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में रहने लगे। दोनों ने सोचा कि परिवार के लोगों का गुस्सा शांत हो गया होगा। दीपावली पर धीरु शिवपुरी लौट आया। वह अपने एक रिश्तेदारी में अमोलपठा के पारागढ़ गांव में रहने लगा। प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने शनिवार को दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी। (वार्ता)