
भोपाल। देश में इन दिनों मंदिर—मस्जिद विवाद (temple-mosque dispute) जोरों से चल रहा है। अब मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के गृहमंत्री (Home minister) ने कहा है कि अगर हिंदू देवी—देवताओं को कोई असभ्य टिप्पणी की तो ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों हिंदू देवी-देवताओं पर बड़ी संख्या में हो रही है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने चेतावनी दी कि राज्य में इस प्रकार से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
डॉ मिश्रा (Dr Mishra) ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक भावनाओं (religious sentiments) को आहत करने वाली टीका-टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा।
उत्तरप्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi) में शिवलिंग मिलने का दावा सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर विभिन्न धर्मों से जुड़ी टिप्पणियों का दौर शुरु हो गया है।