भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) में इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) के बेकवाटर पर स्थित हनुवंतिया टापू (Hanuwantiya Island) पर 28 नवंबर से जल महोत्सव शुरू होगा, जो दो माह तक चलेगा। महोत्सव में पर्यटक जल क्रीड़ाओं का आनंद ले सकेंगे। मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक और पर्यटन और संस्कृति के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला (Shiv Shekhar Shukla) ने बताया कि ‘जल महोत्सव’ (Jal Mahotsav) देश के एडवेंचर लवर्स के लिए आदर्श गंतव्य के रूप में स्थापित हो चुका है। इंदिरा सागर बांध के बेकवाटर पर स्थित हनुवंतिया टापू पर होने वाले जल महोत्सव में फ्लाइंग इन्फ्लेटेबल बोट एक्टिविटी की जा रही है। देश में पहली बार पर्यटक इसका आनंद लेंगे। जल महोत्सव दो माह तक चलेगा, इसका समापन 28 जनवरी को होगा।
इस बार स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्पिंग, जिप सायकल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग आदि गतिविधियां प्रमुख आकर्षण होंगी। टूरिज्म बोर्ड द्वारा सनसेट डेजर्ट केम्प के साथ मिल कर हनुवंतिया टापू में टेन्ट सिटी का संचालन किया जा रहा है। इसमें 104 लग्जरी स्विस टेन्ट्स के साथ कॉपोर्रेट सम्मेलनों के लिए एसी सम्मेलन हॉल की सुविधा मिलेगी। केरल के प्रसिद्ध करैली समूह के द्वारा वेलनेस स्पॉ, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स का तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियां पर्यटकों के लिए आकर्षण होंगी। (आईएएनएस)