nayaindia Krishi Udan Service Will be Expanded Scindia कृषि उड़ान सेवा का विस्तार होगा: सिंधिया
मध्य प्रदेश

कृषि उड़ान सेवा का विस्तार होगा: सिंधिया

ByNI Desk,
Share
Indias Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia.(photo:Twitter)

इंदौर। नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आज कहा कि किसानों की जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए कृषि उड़ान सेवा (Krishi Udaan Seva) का विस्तार किया जाएगा जिससे उन्हें अच्छा मूल्य मिल सके। सिंधिया ने जी 20 कृषि कार्य समूह की बैठक से इतर संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में कहा कि 21 हवाई अड्डों से कृषि उड़ान सेवा शुरु करने के लिए कार्य किया जा रहा है। कृषि और बागवानी उत्पादों को विमान से परिवहन के लिए रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) से बातचीत चल रही है।

उन्होंने कहा कि देश के 31 हवाई अड्डों से कृषि उड़ान सेवा चल रही है जिससे किसानों और मत्स्य पालकों (Fish Farmer) को बेहतर आर्थिक लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से बड़े पैमाने पर बागवानी और अन्य उत्पादों को देश के अलग अलग हिस्सों तथा विदेशों में भेजा गया है। इन वस्तुओं में मछली, बागवानी उत्पाद ,जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं, अंगूर, कटहल आदि शामिल हैं। इन वस्तुओं को जर्मनी, लंदन, सिंगापुर (Singapore) और फिलिपींस भेजा गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें