मध्य प्रदेश

महिला सूबेदार ने वाहन चालक को मारा थप्पड़

ByNI Desk,
Share
महिला सूबेदार ने वाहन चालक को मारा थप्पड़
ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों बगैर हेलमेट (without helmet) के दुपहिया (two wheeler) वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस (police) का रवैया सख्त है और इसी के चलते ग्वालियर (Gwalior) में वाहन चालक (vehicle driver) और महिला सूबेदार (lady subedar) के बीच बहस हो गई। वाहन चालक ने महिला सूबेदार की तरफ नोट क्या फेंका उसने वाहन चालक को थप्पड़ ही जड़ दिया। यह वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रहा है। यह वाक्य गांधी रोड (Gandhi Road) स्थित मोटल तानसेन तिराहे (Motel Tansen Tiraha) का बताया जा रहा है, जहां पर महिला पुलिस सूबेदार (lady police subedar) और यातायात के पुलिस जवान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दुपहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट के निकला, जिसे पुलिस जवानों ने रोका। इस पर वाहन चालक की महिला सूबेदार से बहस हो गई। तभी वाहन चालक ने अपने पर्स से 500 का नोट निकालकर महिला तरफ फेंका जो उसके मुंह पर लगा, फिर महिला सूबेदार तमतमा गई और उसने वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं दूसरे बाइक सवार को भी महिला सूबेदार ने थप्पड़ जड़ा, वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं। ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय जबलपुर (High Court Jabalpur) के आदेश पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और हर दिन सैकड़ों वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें