मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश: कोरोना के 3945 नए मामले, संक्रमण दर 5.5 प्रतिशत

ByNI Desk,
Share
मध्यप्रदेश: कोरोना के 3945 नए मामले, संक्रमण दर 5.5 प्रतिशत
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के तीन हजार नौ सौ पैतालिस नए मामले सामने आने के साथ ही 8,130 नए मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 40,591 हो गयी है। Madhya Pradesh corona cases राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 71 हजार 612 सेंपल जांचे गए, जिसमें कोरोना के 3 हजार 9 सौ 45 नए मरीज सामने आए। इसके अलावा 8 हजार 1 सौ 30 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 40 हजार 5 नौ 91 रह गयी है। वहीं संक्रमण दर भी 5.5 प्रतिशत पर पहुंच गयी। Read also पाक को बुद्धू बना रहा चीन इस बीच प्रदेश भर में 2 मरीजों की मृत्यु भी हुयी है। इनमें एक जबलपर और एक भोपाल में मौतें हुयी है। वहीं, नए मरीज मिलने के मामले भोपाल सबसे आगे रहा, जहां 836 लोग पॉजीटिव मिले। इसके अलावा इंदौर में 391, जबलपुर 210 के अलावा अन्य सभी 52 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10 लाख 9 हजार 6 सौ 98 मरीज मिले हैं, जिसमें 9 लाख 58 हजार 4 सौ 43 संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10 हजार 6 सौ 64 मरीज अब तक जान गवां चुके हैं।
Published

और पढ़ें