मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश: कोरोना के 7597 नए मामले, 5 की मौत

ByNI Desk,
Share
मध्यप्रदेश: कोरोना के 7597 नए मामले, 5 की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज 7 हजार 5 सौ 97 नए मामले सामने आए, तो वहीं पांच मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हो गयी। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 77 हजार 414 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 7 हजार 5 सौ 97 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ पांच मरीजों की मृत्यु हो गयी है। नए मरीज मिलने के मामले में इंदौर आज भी सबसे आगे रहा, यहां 2 हजार 47 मरीज मिले हैं। इसके अलावा भोपाल में 1341 मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 43 हजार 9 साै 73 तक पहुंच गयी है। इसी प्रकार ग्वालियर में 642, जबलपुर में 514, सागर में 233 के अलावा प्रदेश के लगभग सभी 52 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 9़ 8 प्रतिशत दर्ज की गयी। इसके अलावा 3 हजार 69 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। इस वैश्विक महामारी से प्रदेश में अब तक 8 लाख 52 हजार 6 सौ 44 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 7 लाख 98 हजार 1 सौ 19 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10 हजार 5 सौ 52 मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
Published

और पढ़ें