भिण्ड। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड जिले (Bhind District) में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपति के घर में घुसकर उसके पास से सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। अटेर थाना (Ater Police Station) के प्रभारी उदयभान सिंह यादव (Udaybhan Singh Yadav) ने आज बताया कि अटेर थाना क्षेत्र के स्थित चक पुरा गांव में खेतों के बीच मकान बनाकर रह रहे बुजुर्ग दंपति के घर के अंदर कल रात तीन नकाबपोश बदमाश घुसे और उनके साथ मारपीट कर सोना चांदी के जेवरात व नगदी लूट ले गए। पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। (वार्ता)
देश | मध्य प्रदेश| नया इंडिया| Miscreants Robbed Jewelry From Elderly Couple हथियारबंद बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति से लूटे जेवरात