मध्य प्रदेश

मप्र में चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई हिंदी में

ByNI Desk,
Share
मप्र में चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई हिंदी में
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) देश का पहला ऐसा राज्य बनने वाला है जो हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई की शुरूआत करने जा रहा है। भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) में 16 अक्टूबर को होने वाले भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए लाल परेड मैदान पर तैयारियां जोरों पर हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का 'हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई' प्रारंभ करने का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मध्यप्रदेश में हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ होने से विगत छह माह में पुस्तकों के हिंदी रूपांतरण के लिये चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department) का परिश्रम फलीभूत होने जा रहा है। मंत्री सारंग ने बताया कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष की तीन पुस्तकें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायो केमिस्ट्री हिन्दी में बन कर तैयार हैं। 16 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह द्वारा तीनों हिंदी पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा। मंत्री सारंग ने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने से पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। वहीं अन्य हिंदी भाषी राज्यों में भी मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की इस पहल को सराहा जा रहा है। इस अकल्पनीय कार्य की सफलता के लिए देश के अन्य हिंदी भाषी राज्यों से भी उन्हें लगातार कॉल आ रहे हैं। हिंदी माध्यम से शिक्षित छात्र कड़ी मेहनत कर नीट की परीक्षा में तो उत्तीर्ण हो जाते हैं। एमबीबीएस (MBBS) में अंग्रेजी भाषा होने से उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें