मध्य प्रदेश

अग्निवीर भर्ती के लिये 5 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ByNI Desk,
Share
अग्निवीर भर्ती के लिये 5 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
भोपाल। Agneepath Recruitment Scheme-2022 में मध्यप्रदेश (MP) के 9 जिलों (9 city) के लिये सेना (Army) में विभिन्न पदों पर अग्निवीरों की भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन (online registration) की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो रही है, जो 3 सितम्बर (3 september) तक जारी रहेगी। registration कराने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती रैली (recruitment rally) 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक भोपाल (Bhopal) के लाल परेड मैदान में होगी। डायरेक्टर रिक्रूटमेंट आर्मी ऑफिस भोपाल (Director Recruitment Army Office Bhopal) के कर्नल रैंजी जार्ज (Colonel Ranji George) ने बताया है कि भोपाल (Bhopal), बैतूल (Betul), छिन्दवाड़ा (Chindwara), हरदा (Harda), नर्मदापुरम (Hoshangabad), रायसेन (Raisen), राजगढ़ (Rajgarh), सीहोर (Sehore) और विदिशा (videsha) जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर-कीपर तथा अग्निवीर ट्रेड्समेन की सेना भर्ती रैली अक्टूबर-नवम्बर माह में की जायेगी। कर्नल जार्ज ने बताया है कि अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Recruitment Scheme) में पंजीयन ऑनलाइन ही होगा। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना (India army) की अधिकारिक website पर 5 अगस्त से 3 सितम्बर, तक पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों को 7 से 11 सितम्बर तक ई-मेल द्वारा प्रवेश-पत्र भेजे जायेंगे।
Tags :
Published

और पढ़ें