ताजा पोस्ट

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं होंगे

ByNI Desk,
Share
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं होंगे
भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव टल गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव टालने का फैसला किया। इससे पहले राज्य सरकार ने चुनाव कराने के लिए जारी अध्यादेश वापस लेकर यह स्पष्ट कर दिया था कि चुनाव नहीं होंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ी जातियों, ओबीसी के लिए सीटों का आरक्षण खत्म कर दिया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने चुनाव नहीं कराने का संकेत दिया था। Panchayat elections Madhya Pradesh बहरहाल, मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव निरस्त करने का फैसला किया। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया- कानूनी राय के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। आयोग ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ जमानत राशि जमा की है, उन्हें यह राशि वापस की जाएगी। Read also ‘सत्ता’ संग ही 47 में ‘भय’ भी ट्रांसफर! इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग में सोमवार को कई बैठकें हुई थीं। लेकिन फैसला नहीं हो पाया था। मंगलवार को आयोग ने कानूनी जानकारों से इस पर राय ली और उसके बाद देर शाम हुई बैठक में चुनाव टालने का फैसला किया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर को ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को सामान्य घोषित कर चुनाव कराने के आदेश दिया था। इसके बाद राज्य सरकार के पंचायत राज संशोधन अध्यादेश वापस ले लिया था, जिससे साफ हो गया था पंचायत चुनाव नहीं हो पाएगा।
Published

और पढ़ें