शहडोल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) के बुढ़ार थाने (Budhar Police Station) में पदस्थ आरक्षक परिमल सिंह (Parimal Singh) को व्यापम घोटाले (Vyapam Scam) की जांच कर रही एसटीएफ टीम (STF Team) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यापमं के तहत 2014 में आरक्षक भर्ती में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए न्यायालय (Court) के निर्देश पर पुलिस विभाग ने एसटीएफ का गठन किया था, जिसकी जांच में पता चला कि आरोपी परिमल सिंह के स्थान पर किसी सॉल्वर ने परीक्षा दी थी। टीम ने जब आरोपी के अंगूठे के निशान की जांच की तब गडबडी पकड़ में आई और आरोपी को कल थाने से गिरफ्तार कर लिया गया। (वार्ता)
देश | मध्य प्रदेश| नया इंडिया| Vyapam scam accused arrested Budhar Police Station व्यापमं घोटाले का आरोपी बुढ़ार थाने से गिरफ्तार