मध्य प्रदेश

पंचायत और नगरीय चुनावों को लेकर तैयारियां शुरु

ByNI Desk,
Share
पंचायत और नगरीय चुनावों को लेकर तैयारियां शुरु
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में पंचायत चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण के बगैर कराए जाने के उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के आदेश के बाद राज्य में नगरीय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग स्तर पर जोर पकड़ने लगी हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (Basant pratap Singh) गुरुवार को दिन में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। इस कॉन्फ्रेंसिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन अधीक्षक को भी शामिल रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। राज्य में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर परिषदों के अलावा त्रिस्तरीय पंचायती संस्थाओं के लिए चुनाव होना है, लेकिन न्यायालयीन प्रक्रिया के चलते यह पिछले कुछ समय से टल रहे थे।
Published

और पढ़ें