भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में आते रुझानों पर कहा कि इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कहीं आने वाले समय में ‘कांग्रेस खोजो यात्रा’ (Congress Khojo Yatra) ना निकालनी पड़े। चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि गुजरात में पार्टी की महाविजय होने जा रही है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास, श्रद्धा और स्नेह प्रकट हुआ है।
इन परिणामों ने सिद्ध कर दिया कि श्री मोदी कल्पवृक्ष हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, ऐसा ना हो कि कहीं उन्हें ‘कांग्रेस खोजो यात्रा’ करनी पड़े। 20 सीटों के नीचे सिमटना कांग्रेस की स्थिति प्रकट कर रहा है। अब वे सोचे या ना सोचें। चौहान ने विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी भाजपा को जीत हासिल होगी। (वार्ता)