शिवपुरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में एक जीप के आगे चल रहे ट्रक (Truck) से टकराने से जीप में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। ग्वालियर देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग (Gwalior Dewas Fourlane National Highway) पर कल देर रात हुए हादसे में पांच लोग घायल हैं। कोतवाली थाना सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान शिवपुरी के मनियर निवासी शांति बाई (Shanti Bai) (58), परमानंद (Paramanand) (35) और अनुराग (Anurag) (16) के रूप में हुई है।
घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी मेडिकल कॉलेज (Shivpuri Medical College) लाया गया। सूत्रों के अनुसार जीप सवार सभी लोग एक धार्मिक स्थान से दर्शन करके लौट रहे थे। कल देर रात शिवपुरी के बिल्कुल पास इनकी जीप अपने आगे जा रहे एक मिनी ट्रक में जा घुसी। प्रारंभिक रूप से दुर्घटना (Accident) का कारण आगे चल रहे मिनी ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाना बताया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)