भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सीहोर जिले (Sehore District) के सलकनपुर मंदिर (Salkanpur Temple) में हुयी चोरी के मामले को लेकर आज कहा कि इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सलकनपुर मंदिर में हुयी चोरी के मामले में मंदिर में तैनात पांच गार्ड को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एक गाड़ी ‘ट्रैक’ की गयी है, जिसको ‘ट्रैस’ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के गर्भगृह और नंदीहाल में फोटो नहीं खींचे जाने संबंधी निर्णय के लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में गृह मंत्री ने कहा कि यह निर्णय मंदिर की प्रशासनिक समिति का है। (वार्ता)