nayaindia Seven Arrested With Illegally Manufactured 34 Weapons अवैध निर्मित 34 हथियारों के साथ सात गिरफ्तार
मध्य प्रदेश

अवैध निर्मित 34 हथियारों के साथ सात गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

बड़वानी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले में अवैध हथियार निर्माण (Illegal Arms Manufacturing) के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को 34 हथियारों और निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला (Deepak Kumar Shukla) ने आज बताया कि ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) के तहत कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन थाना क्षेत्रों और अतिरिक्त पुलिस बल ने जिले के अवैध हथियार निर्माण (Illegal Arms Manufacturing) के लिए कुख्यात वरला थाना क्षेत्र के उमरठी, अंजड़ थाना क्षेत्र के नवलपुरा और पलसूद थाना क्षेत्र के उंडी खोदरी में दबिश दी। 

पुलिस दल ने अवैध रूप से निर्मित 34 देशी पिस्तौल (34 Country Pistol) और रिवाल्वर (Revolver) के अलावा सात अर्धनिर्मित हथियार, हथियार निर्माण सामग्री और उपकरण भी जब्त किए। इस दौरान वरला थाना क्षेत्र के उमरठी से जोत सिंह (Jot Singh) और विक्की सिंह (Vicky Singh), सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर सिंह (Antar Singh), पलसूद थाना क्षेत्र बल्लम सिंह (Ballam Singh), नेपाल सिंह (Nepal Singh) महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) और दीवान सिंह (Diwan Singh) को गिरफ्तार किया गया। इन सभी सात आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के कई अपराध दर्ज हैं। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें