भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज यहां श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में आंवला, शहतूत और पिथोरिया के पौधे लगाए। सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह (Gopal Singh) इंजीनियरने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीहोर के धर्मेन्द्र परिहार, सुरेन्द्र सिंह, शंकर पटेल, सुरेश, अनिल वर्मा, अतुल शर्मा, हरेन्द्र सिंह ठाकुर और दीनदयाल भी पौधरोपण में शामिल हुए।
चौहान के साथ नवअरूणोदय सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के अनुपम शर्मा, कोकिला चतुर्वेदी, कुमारी शाम्भवी शर्मा, पारूल शर्मा और आशुतोष भार्गव ने भी पौध-रोपण किया। समिति गत 10 वर्षों से ग्राम विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। समिति द्वारा जल-संरक्षण को लेकर यात्राएं निकाली गई हैं। साथ ही जन-भागीदारी से साफ-सफाई और वृक्षा-रोपण गतिविधियाँ संचालित करती हैं। (वार्ता)