भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए युवा पीढ़ी को बचाना है। मुख्यमंत्री चौहान ने आज सुबह मुख्य उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं कानून व्यवस्था की निवास से समीक्षा की। चौहान ने कहा कि स्कूल, कॉलेज आसपास, छोटी छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है।
ये युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इससे युवा पीढ़ी को बचाना है। ये अभिशाप पूरी तरह से समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि इसकी वे लगातार समीक्षा करेंगे। इनको संरक्षण देने वाले कौन है, इनके तार कहाँ जुड़े हैं। जरूरत पड़ने पर खुफिया जानकारी का भी उपयोग करें। उन्होंने कहा कि पहले चरण में अभियान चलाए। एक से ज्यादा राज्यों से भी तार जुड़े हो सकते हैं। दूसरे चरण में कार्रवाई के बाद भी किसी जिले में ड्रग्स या अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा। आरोपी पकड़े जाने पर पुलिस अधीक्षक, थानेदार और उच्च अधिकारी जिम्मेदार होंगे। (वार्ता)