ताजा पोस्ट

अजब-गजब : नदी का पानी कम होते ही मिलने लगे 'चांदी के सिक्के', खजाना लूटने जुट गये सैंकड़ों ...

Share
अजब-गजब : नदी का पानी कम होते ही मिलने लगे 'चांदी के सिक्के', खजाना लूटने जुट गये सैंकड़ों ...
भोपाल | Silver coins found in river : देश के ज्यादातर हिस्सों में आप फिलहाल बारिश के कारण हालात बदतर हो गए हैं. यही कारण है कि नदियों का पानी उफान पर है. मध्य प्रदेश के पंचावली गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भारी बारिश के कारण सिंध नदी में जल का स्तर काफी बढ़ गया था. रविवार को जब नदी का पानी कुछ कम हुआ तो यहां के मछुआरे नदी के किनारे पहुंच गए. जानकारी के अनुसार इन मछुआरों को 2-3 चांदी के सिक्के मिले. इसके बाद मछुआरों ने नदी में सिक्कों को ढूंढना शुरू कर दिया. Silver coins found in river :

ढूंढने पर मिलते गए सिक्के

Silver coins found in river : मछुआरों को सिक्के मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. धीरे-धीरे नदी किनारे लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने नदी में जब सिक्के की खोज की थी तब 10 लोगों को चांदी के सिक्के प्राप्त हुए. लोगों के चांदी के सिक्के ढूंढने का किसी ने एक वीडियो बना लिया जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया. बताया गया है कि जो भी चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं उनमें अंग्रेजी सरकार के समय के मोहर लगे हुए हैं. इसीलिए चांदी के सिक्कों की असलियत कर लोगों को यकीन है कि वे असली हैं. इसे भी पढ़ें - जाग गया पाकिस्तान का हिंदू ! पाक के इतिहास में पहली बार अल्पसंख्यकों ने बड़ी संख्या में किया प्रदर्शन, लगाये जय श्री राम के नारे …

क्या कहा प्रशासन ने

Silver coins found in river : उड़ती उड़ती ये खबर प्रशासन तक भी पहुंच गई कि नदी किनारे चांदी के सिक्के पाए जा रहे हैं. इस संबंध में कोलारस SPDO ने बताया कि सोशल मीडिया से उन्हें इस बात की जानकारी मिली है. मामले की पूरी जांच के लिए थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह सिक्के आए कहां से. लेकिन लोगों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है. इसे भी पढ़ें- यह था भारत का सबसे महंगा मुकदमा, दूसरा पक्ष बिना वकील के लड़ा और अंग्रेज सरकार के ‘250 करोड़’ खर्च करवा दिए
Published

और पढ़ें