भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुजुर्गों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि राज्य सरकार (State Government) मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Pilgrimage Scheme) में अब सिर्फ बस, रेल से ही यात्रा नहीं कर सकेंगे, बल्कि उन्हें हवाई जहाज (Airplane) से भी धार्मिक स्थलों तक जाने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Pilgrimage Scheme) में अब बस और रेल यात्रा के बाद हवाई यात्रा के द्वारा भी बुजुर्गों को दूरस्थ तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। नए वर्ष में हवाई तीर्थ दर्शन यात्राएं प्रारंभ होंगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल, 2022 से काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) की तीर्थयात्रा के साथ पुन प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Pilgrimage Scheme) प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य है मध्य प्रदेश।
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Pilgrimage Scheme) को देश के विभिन्न राज्यों ने अपने यहां लागू किया है। ज्ञात हो कि राज्य में वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए प्रारंभ की थी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के बुजुर्गों केा तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाती है। इस यात्रा के दौरान असहाय लोगों को अपने साथ एक सहायक ले जाने का प्रावधान भी है। यात्रा में बुजुर्गों के खान-पान से लेकर विश्राम तक का इंतजाम होता है, साथ ही उपचार के लिए चिकित्सक भी मौजूद रहते है। राज्य के बड़े हिस्से के लेाग अब तक इस यात्रा का लाभ ले चुके हैं, अब तो नई व्यवस्था शुरू की है सरकार ने। (आईएएनएस)