मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी, तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंचा

ByNI Desk,
Share
मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी, तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंचा
भोपाल। पूरे देश में भीषण गर्मी (Heat) का दौर जारी है। दिल्ली (Delhi) में भी तापमान 47 डिग्री (Temprature 47 degree) के उपर पहुंच रहा है। कई जगह गर्मी ने पुराने कई सालों के रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में भीषण गर्मी और तीव्र लू (heat wave) का प्रकोप जारी है और दिन का सबसे अधिक तापमान (Temprature) नौगांव और खजुराहो में 47़ 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार नागरिकों को दिन में गरम हवाओं (Heat wave) का भी सामना करना पड़ रहा है। दिन के साथ ही रात्रि के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान बुंदेलखंड (Budealkhand) अंचल के खजुराहो (Khajuraho) और नौगांव में तीव्र लू का प्रकोप रहा और तापमान 47़ 4 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। कल भी यहां पर दिन का तापमान 47 डिग्री (47 degree) के पार था। इसके अलावा रीवा (Riva), सतना (satna), सीधी (Sidhi),  छिंदवाड़ा, सागर (sagar), दमोह (Damoh), राजगढ्, दतिया, गुना और ग्वालियर जिलों में लू का प्रकोप रहा। दिन के तापमान जबलपुर संभाग (Jabalpur division) के जिलों में काफी बढ़े और शेष संभाग के जिलों में पहले की तरह 42 से 46 डिग्री तक दर्ज किए गए। आगामी 24 घंटों के दौरान छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में तीव्र लू चलने की आशंका जतायी गयी है। इसके अलावा चंबल, ग्वालियर और रीवा संभागों के जिलों में लू चलने की आशंका है। भोपाल (Bhopal) में अधिकतम तापमान (Maximum Temprature) 43़ 9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। रात्रि का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29़ 4 रहा। ग्वालियर में दिन का तापमान 46़ 6 और रात्रि में 29़ 5 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों को गर्म हवाओं (heat wave) के प्रकोप को झेलना पड़ रहा है।
Published

और पढ़ें