मध्य प्रदेश

प्रेम प्रसंग में हुई थी पूरे परिवार की हत्या, अब सीबीआई जांच की सिफारिश

ByNI Desk,
Share
प्रेम प्रसंग में हुई थी पूरे परिवार की हत्या, अब सीबीआई जांच की सिफारिश
भोपाल। नेमावर हत्याकांड के नाम से चर्चित मामले को मध्यप्रदेश सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश केंद्र को भेजी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में अधिकारियेां से चर्चा की व निर्णय लिया कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। इससे पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर चुकी है। Read also कांग्रेस के सीएम दावेदार कौन? गौरतलब है कि देवास जिले के नेमावर के एक ही परिवार के पांच सदस्य इस साल 13 मई से लापता थे। जून में इन पांचों के शव नेमावर के पास से ही एक खेत से बहुत गहरे गड्ढे से मिले। शुरुआती तौर पर इस मामले में पुलिस ने पांच स्थानीय युवकों को हिरासत में लिया, जिसके बाद पूरा मामला कथित प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया गया था। आरोप है कि युवक पर जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर युवती, उसकी मां, बहन और चचेरे भाई-बहन की हत्या कर पास के एक खेत में गहरा गड्ढ़ा कर सभी शवों को गाड़ दिया।
Published

और पढ़ें