मध्य प्रदेश

लापरवाही की तो हद है.....कोरोना मरीज को लेकर गन्ने का ज्यूस पीते नज़र आ आए स्वास्थ्यकर्मी

ByNI Desk,
Share
लापरवाही की तो हद है.....कोरोना मरीज को लेकर गन्ने का ज्यूस पीते नज़र आ आए स्वास्थ्यकर्मी
देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। एक दिन में कीब सवा लाख के करीब मामले मिल रहे है। ऐसे में देश में कई लापरवाही के मामले सामने आ रहे है। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। मध्यप्रदेश में कुछ स्वास्थ्यकर्मी एक कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर एम्बुलेस में लकर जा रहे थे। इस बीच स्वास्थ्यकर्मी गाड़ी को रोककर शहर के बीचों बीच गन्ने का ज्यूस पीने लगे। जब इस हरकत को लोगो ने देखा तो मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।  अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सरकार ने कोविड-19 को लेकर कड़े नियम लागू किए है। कई राज्य की सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन भी लगा दिए गए है। इसे भी पढ़ें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीए मोदी ने लाॅकडाउन को लेकर दिए ऐसे संकेत

कोरोना मरीज स्वास्थ्यकर्मी का इंतजार करता रहा

एम्बुलेंस में कोरोना मरीज असहज होने लगा और स्वास्थ्यकर्मियों का इंतजार करने लगा। जब लोगो ने ये मंजर देखा तो लोग डरने लगे और स्वास्थ्यकर्मी की इस बड़ी लापरवाही के चलते और भी कई लोग संक्रमित हो सकते थे। हैरत की बात ये रही कि स्वास्थ्य कंर्मी कोरोना सुरक्षा कवच तो पहना था लेकिन मास्क नही लगा रहा था। इसी बात से नाराज वहां मौजूद एक शख्स ने उनके इस हरकत की मोबाइल में वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

CMHO का कहा-मामले की जांच कराई जाएगी

वहीं इस मामले में CMHO का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। डॉ मेघ सिंह सागर ने कहा अभी मैंने यह वीडियो नहीं देखा है और न ही मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। अब इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे भी पढ़ें कोरोना से सहमा हर कोई! प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर से शुरू, हर किसी को घर लौटने की जल्दी
Published

और पढ़ें