खण्डवा। शादी समारोह (wedding ceremony) में एक ट्रक के घुस जाने से तीन लोगों को दर्दनाक मौत (people died) हो गई और 10 घायल हो गए। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के खंडवा जिले के मूंदी क्षेत्र में बुखारदास बाबा मेला स्थल के पास आयोजित शादी समारोह (wedding ceremony) में ट्रक की चपेट में आने से एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहाँ मूंदी क्षेत्र (Mundi) में बुखारदास बाबा मेला स्थल के पास एक परिसर में राठौर समाज का शादी समाराेह (wedding ceremony) आयोजित था। इस समारोह में सड़क किनारे आने जाने वाले लोगों को एक छोटे लोडिंग ट्रक (loading truck) ने रौंद दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल घायलोें को मूंदी अस्पताल और जिला अस्पताल (City hospital) पहुंचाया। इस हादसे में एक ही परिवार के गेंदालाल राठौर (50) (Gandalal Rathore) की मौत घटनास्थल पर और उनके भतीजे विशाल राठौर (Vishal Rathore) और तथा एक बालिका खुशी राठौर (Khushi rathore) (8) की मौत अस्पताल में हुई है। हादसे में 10 लोग घायल हैं, जिनका उपचार अस्पताल (Hospital) में किया जा रहा है।
बताया गया है कि यह ट्रक इसी शादी समारोह (wedding ceremony) में दहेज का सामान लेकर आया था। इसी दौरान ट्रक (Truck) अनियंत्रित होकर लोगाें को टक्कर मारता हुआ सड़क (Road) से नीचे उतर कर एक गड्डे में फंस गया। पुलिस (Police) ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।