भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार और हरदा जिले (Harda District) में दो अलग- अलग दुर्घटनाओं में तीन नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। धार जिले के कुक्षी थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय (Brajesh Malviya) ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर आली गांव में सोमवार सुबह तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल के दीवार से टकराने से तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है।
टिमरनी पुलिस थाने (Timarni Police Station) के उप निरीक्षक अजय रघुवंशी (Ajay Raghuvanshi) ने कहा कि हरदा जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर हरदा-इंदौर राजमार्ग (Harda Indore Highway) पर खिड़कीवाला गांव के समीप रविवार रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका मौसेरा भाई (19) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए इंदौर (Indore) रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है। (भाषा)