मध्य प्रदेश

उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर शुरु करेंगी अभियान

ByNI Desk,
Share
उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर शुरु करेंगी अभियान
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राज्य में शराबबंदी को लेकर आज कहा कि शराब और नशे के खिलाफ उनके अभियान का दूसरा चरण वे 14 फरवरी से शुरु करेंगी। Madhya Pradesh Uma Bharti सुश्री भारती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जब तक वे गंगा अभियान में संलग्न थीं, मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी, नशाबंदी अभियान प्रारंभ करने में कठिनाई थी। अब भी कोरोना के नए वेरियंट के चलते जनभागीदारी नहीं हो सकती। यह भी पढ़ें: विदेश नीति में क्या होता हुआ? उन्होंने कहा कि शराबबंदी और नशाबंदी का उनका अभियान सरकार के ख़िलाफ़ नहीं, शराब और नशे के ख़िलाफ़ है। उन्होंने इस अभियान में राजनीतिक निरपेक्ष लोगों से ही भागीदारी करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस और सरकार में बैठे हुए लोगों को समझा पाना भी हालांकि एक कठिन काम हैं और इन्हीं कारणों से अभियान के प्रारंभ से पूर्णता तक उन्हें स्वयं सजग एवं संलग्न रहना होगा। इस बात पर जोर देते हुए कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी और नशाबंदी होकर रहेगी, उन्होंने कहा कि उनकी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से प्रथम चरण की बातचीत हो चुकी है। अगला चरण वे 14 फ़रवरी के बाद प्रारंभ करेंगी।
Published

और पढ़ें